मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Durga Puja according to Zodiac Sign

नवरात्रि में राशि अनुसार किन देवी-देवता का करें पूजन....

नवरात्रि में राशि अनुसार किन देवी-देवता का करें पूजन.... - Durga Puja according to Zodiac Sign
नवरात्रि मां  जगदंबा के उत्सव के दिन हैं, इसमें अपने ईष्टदेव की आराधना करें। राशि अनुसार देवताओं की आराधना करने से मनचाही हर कामना पूरी होगी। संपूर्ण जीवन का उद्धार होगा।

पढ़ें राशि के अनुसार किन देवी-देवता का करें पूजन.... 
 
मेष : शिव आराधना करें व 'ॐ अं अंगारकाय नम:' का जाप करें। 
 
वृषभ : गणेशजी की आराधना करें व 'ॐ गं गणपतये नम:' का जाप करें। 
 
मिथुन : श्री सूक्तम का पाठ करें।
कर्क : शिव-गणेश की आराधना करें, 'ॐ नम: शिवाय' का जाप करें व गणेश चालीसा का पाठ  करें।
 
सिंह : नवग्रह स्तोत्र करें या आदित्य स्तोत्र करें। 
 
कन्या : देवी आराधना करें व दुर्गा चालीसा का पाठ करें। 
 
तुला : रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
 
वृश्चिक : 'ॐ नम: शिवाय' का जाप करें। 
 
धनु : गुरु चरित्र का पाठ करें। 
 
मकर : गायत्री मंत्र का जाप करें। 
 
कुंभ : सुंदरकांड का पाठ करें। 
 
मीन : 'ॐ विष्णवे नम:' या 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' का जाप करें।