* स्वप्न फल : क्या लाए हैं यह 12 सपने आपके लिए...
सपने हम में से अधिकतर सभी देखते हैं। सपनों की दुनिया बड़ी रहस्यमयी होती है। कोई नहीं जानता कि क्यों सपनों में हम ऐसी जगह पर पहुंच जाते हैं, जहां जाने की कभी हमने कल्पना भी नहीं की थी। कई स्वप्न हमारे लिए खुशी, तो कई स्वप्न भविष्य के लिए खतरे की घंटी बन जाते हैं। आइए जानें क्या लाए हैं ये सपने आपके लिए...
जानिए अपने स्वप्नों का फल
* पुलिस को देखना- मृत्युतुल्य कष्ट होना।
* खुद को गंजा देखना- सपने में गंजापन देखना आने वाली बीमारी का सूचक है।
* हीरे के आभूषण- सपने में हीरे दिखाई देना अपार संपत्ति का सूचक है।
* गुस्सा- अगर आप सपने में देखते हैं कि आप किसी पर गुस्सा/क्रोध कर रहे हैं तो इसका मतलब है आप उस व्यक्ति से बेहद प्यार करते है।
* गादी-बिस्तर - सपने में गादी या बिस्तर बिछाते हुए स्वयं को देखना स्थान परिवर्तन का सूचक है।
* मक्खन- यह प्रसन्नता का सूचक है।
* कुत्ता काटना या पालना- परिवार पर संकट आना।
* चाय या कॉफी- सपनें में चाय या कॉफी दिखे तो यह खुशहाल वैवाहिक जीवन का प्रतीक है।
* उड़ते पक्षी देखना- इज्जत बढ़ना, मान-सम्मान मिलना।
* मोर देखना- शोक होना, बुरी खबर मिलना।
* बादाम- सपने में बादाम देखने का अर्थ है आपका भविष्य सुरक्षित है। यह सुखी जीवन का संकेत है।
* अपना विवाह देखना- भविष्य में परेशानी आने के संकेत।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।