भगवान भैरव को पसंद है यह प्रसाद, अष्टमी को ऐसे करें प्रसन्न
21 नवंबर को काल भैरव अष्टमी है। इस दिन भैरव के हर रूप की आराधना की जाती है। आइए जानें भैरवनाथ को कौन से प्रसाद अर्पित किए जाते हैं।
भैरव की पूजा में चने-चिरौंजी, पेड़े, काली उड़द और उड़द से बने मिष्ठान्न इमरती, दही बड़े, दूध और मेवा का भोग लगाना लाभकारी है इससे भैरव प्रसन्न होते है।