• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. benefits of shankh

शंख की ध्वनि से भागते हैं रोग, जानिए कैसे

शंख की ध्वनि से भागते हैं रोग, जानिए कैसे - benefits of shankh
शंख की ध्वनि से रोग भी भागते हैं, जानिए कैसे....
 
* शंख बजाने से योग की 3 क्रियाएं एकसाथ होती हैं- कुंभक, रेचक, प्राणायाम। 
 
* शंख बजाने से हृदयाघात, रक्तचाप की अनियमितता, दमा, मंदाग्नि, शुगर ,पेट संबंधित में लाभ होता है ।
 
* शंख बजाने से फेफड़े पुष्ट होते हैं। 
 
* शंख में पानी रखकर पीने से मनोरोगी को लाभ होता है, उत्तेजना कम होती है। 
 
* शंख की ध्वनि से दिमाग व स्नायु तंत्र सक्रिय रहता है।
 
यदि आप पूजा स्थान पर रखे शंख को पूजा के अलावा अपने आप को स्वस्थ्य रखने हेतु प्राणायाम के साथ इस्तेमाल करते हैं तो आप दीर्घायु रह सकते हैं।
 
* शंख की ध्वनि से नकारात्मक शक्तियां भी दूर होती हैं। 
 
नोट:-बीमार व्यक्ति इसे करने से पूर्व अपने डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें।
ये भी पढ़ें
किस देवता को चढ़ता है कौन सा प्रसाद, पढ़ें दिलचस्प जानकारी