गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. August 2017 Grah Van

अपनी राशिनुसार जानें अगस्त 2017 की शुभ तारीखें...

August Month Grah Vani
ज्योतिष में हर कार्य को करने के लिए एक खास मुहूर्त होता है, बहुत से लोग इसे मासिक ग्रह वाणी भी कहते हैं। हर माह किसी खास राशि के लिए शुभ-अशुभ मुहूर्त या दिनांक लाता है। आइए जानते हैं कि अगस्त माह की कौन-सी तारीख किस राशि के लिए शुभ है और कौन-सी प्रतिकूल। 
 
*  अगस्त मासिक ग्रह-वाणी : कौन-सी दिनांक, किस राशि के लिए होगी शुभ... 

अनुकूल दिनांक : 
 
राशियां  तारीख 
मेष सिंह धनु (अग्नि तत्व, पुरुष संज्ञक) राशियों के लिए 01,02, 03, 11, 12, 24, 25 अगस्त। 
वृष कन्या मकर (पृथ्वी तत्व, स्त्री संज्ञक) राशियों के लिए 03,04, 05,13,14,26,27,28 अगस्त।
 
मिथुन, तुला, कुम्भ (वायु तत्व, पुरुष संज्ञक) राशियों के लिए 
01,02,03,06,07,08, 15, 16, 17, 28, 29,30 अगस्त।
प्रतिकूल दिनांक  :

कर्क वृश्चिक मीन (जल तत्व, स्त्री संज्ञक) राशियों के लिए  03, 04, 05, 08, 09, 10, 17, 18, 19, 31 तारीखें अशुभ हैं, अत: कोई महत्वपूर्ण व शुभ कार्य न करें।

ये भी पढ़ें
कुंवारों के लिए ऐसा है राखी पर आने वाला ग्रहण