घोर संकट से बचने के 6 आसान उपाय खोलेंगे आपकी किस्मत का ताला
यह उपाय बहुत ही उपयोगी है, तब जब मनुष्य घोर संकट, आकस्मिक संकट से घिर जाता है और उससे बाहर निकलने का रास्ता खोजना बहुत ही मुश्किल भरा हो जाता है। अत: ऐसे समय में आप नीचे दिए गए इन उपायों को आजमाएंगे तो निश्चित ही आपके संकट तत्काल दूर होंगे।
आइए जानें 6 आसान उपाय-
* सुबह, शाम और रात को कपूर जलाना न भूलें।
* प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ें।
* घर से बाहर जाते वक्त कभी भी झगड़कर न जाएं।
* बाहर जाते से पहले कुछ मीठा खाकर जाएं।
* शाम के वक्त (धरधरी के समय) खेलना, सफर करना, झगड़ा करना, अपशब्द बोलना, टीवी देखना, बुरे विचार मन-मस्तिष्क में लाना आदि सभी कार्य करने से व्यक्ति संकटों से घिर जाता है।
* दरवाजों के कब्जों में तेल डालते रहें अन्यथा दरवाजा खोलते या बंद करते समय आवाज करते हैं, जो कि वास्तु के अनुसार अत्यंत अशुभ और अनिष्टकारी होता है।
Note- उपरोक्त जानकारी के सही या गलत होने की पुष्टि नहीं की जा सकती है। पाठक अपने विवेक का उपयोग करें।