• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Astrological Reason For Bad Thursday
Written By

क्या गुरुवार का दिन आपके लिए ठीक नहीं रहता, तो जानिए कारण (ज्योतिष के अनुसार)

क्या गुरुवार का दिन आपके लिए ठीक नहीं रहता, तो जानिए कारण (ज्योतिष के अनुसार) - Astrological Reason For Bad Thursday
क्या गुरुवार का दिन आपके लिए ठीक नहीं होता, या फिर इस दिन आपका घर में विवाद होता है? कई लोगों का मानना है कि गुरुवार का दिन उनके लिए अच्छा नहीं होता या फिर तनाव भरा होता है। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो जरूर पढ़ें यह जानकारी - 
 
हम में से कई लोगों ने यह महसूस किया होगा कि अक्सर उनके किसी विशेष दिन झगड़े अवश्य होते हैं। वैसे तो हर दिन की शुभता के लिए अलग उपाय है लेकिन कई बार गुरुवार के दिन ऐसे अनुभव मंगल के प्रभाव के कारण भी हो सकते हैं।
 
इसके लिए आपको अपनी कुंडली में मंगल के शुभ या अशुभ होने के बारे में जानकारी लेनी चाहिए। 
 
अगर आप नहीं जानते कि आपका मंगल कैसा है तो उसे जानने के लिए अपने दिन और आसपास की चीजों पर ध्यान दीजिए।
 
ज्यादातर ज्योति‍षी का मानना है कि अगर कुंडली में मंगल कमजोर हो तो गुरुवार का दिन प्रतिकूल रहता है। आप भी अपने सप्ताह पर नजर रखिए अगर लगातार गुरुवार के दिन तनाव बना रहे तो समझें कि मंगल दोषपूर्ण है। 
 
जिनका मंगल ठीक नहीं रहता है उन्हें अक्सर नकारात्मक विचार आते रहते हैं, मन दुखी रहता है, बृहस्पतिवार को बिना किसी बात के नोकझोंक या बोलचाल बंद होती है या झगड़े होते हैं। अत: मंगल का अवश्य उपाय करें यानी मंगल की वस्तुएं दान करें लेकिन मीठा कभी भूल कर भी दान न करें। मूंगा पहनें या मंगल के मंत्र का जाप करें। पीले वस्त्र न पहनें।