• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2025
  4. numerology prediction 2025 horoscope 2025 by date of birth
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 (17:49 IST)

janm dinak se jane bhavishya 2025 : जन्म दिनांक से जानिए कि कैसा रहेगा नया साल 2025

janm dinak se jane bhavishya 2025 : जन्म दिनांक से जानिए कि कैसा रहेगा नया साल 2025 - numerology prediction 2025 horoscope 2025 by date of birth
Horoscope 2025 By Date Of Birth: नया वर्ष 2025 वैदिक ज्योतिष के अनुसार बहुत जबरदस्त रहने वाला है क्योंकि लंबे काल के बाद इस वर्ष बृहस्पति, शनि, राहु और केतु का ग्रह परिवर्तन हो रहा है। शनि का परिवर्तन खास माना जा रहा है। न्यूमरोलॉजी के अनुसार जानिए कि आपकी जन्म तारीख के अनुसार वर्ष 2025 कैसा रहने वाला है। किस राशि को होगा नुकसान और किसे फायदा। किसे झेलना पड़ेगी समस्या और किसे मिलेगा सुख। इस वर्ष का मूलांक है 9 यानी यह मंगल का वर्ष रहेगा। 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोगों को फायदा होगा।ALSO READ: Lal Kitab Rashifal 2025: मेष राशि 2025 का लाल किताब के अनुसार राशिफल और साढ़ेसाती के अचूक उपाय
 
मूलांक 1 : यदि आपका जन्म 1, 10, 19 और 28 तारीख को हुआ है तो यह साल आपकी धन संबंधी समस्या दूर होगी। भाग्य का साथ मिलेगा। प्रॉपर्टी खरीद सकते हो।
 
मूलांक 2 : यदि आपका जन्म 2, 11, 20 और 29 तारीख को हुआ है तो आपके घर में धन-धान्य की कमी नहीं रहेगी। नौकरी और व्यापार में लाभ होगा। भूमि खरीद सकते हो।
 
मूलांक 3: यदि आपका जन्म 3, 12, 21 और 30 तारीख को हुआ है तो नए साल में व्यपार खूब फलेगा। संचार, आईटी, मैनेजमेंट, फिल्म, टीवी, ऑनलाइन मीडिया, सोशल मीडिया जैसी नौकरी जुड़े लोगों फायदा होगा। वाहन की खरीदारी कर सकते हैं।
 
मूलांक 4: यदि आपका जन्म 4, 13, 22 और 31 तारीख को हुआ है तो नए साल में धन संबंधी समस्या दूर होगी। हालांकि नौकरी में सावधानी रखना होगी अन्यथा नौकरी बदलना पड़ सकती है। बिजनेस में मुनाफा होगा। लंबी यात्रा है।
 
मूलांक 5: यदि आपका जन्म 5, 14 और 23 तारीख को हुआ है तो यह वर्ष 2025 आपके करियर और नौकरी के लिहाज से अच्छा माना जा रहा है। विदेश जाने के अवसर मिल सकते हैं। व्यापार में समय औसत रहेगा। कई माध्यमों से धन कमाने के अवसर प्राप्त होंगे। वाहन खरीदने के योग है।ALSO READ: Mesh Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: मेष राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय
 
मूलांक 6: यदि आपका जन्म 6, 15 और 24 तारीख को हुआ है तो आपकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहने वाली है। घर परिवार में खुशियां रहेगी। प्रेम प्रसंग भी अच्छा रहेगा। सुख सुविधाओं का विस्तार होगा।
 
मूलांक 7: यदि आपका जन्म 7, 16 और 25 तारीख को हुआ है तो नौकरी के लिहाज से यह साल 2025 एकदम शानदार रहने वाला है। बिजनेस में नए अवसार प्राप्त होंगे। बैंक, वित्तिय लेन देन, शेयर बाजार, आईटी और मैनेजमेंट फील्ड से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी। हालांकि कई लोग अपनी नौकरी बदल सकते हैं।
 
मूलांक 8: यदि आपका जन्म 8, 17 और 26 तारीख को हुआ है तो मार्च तक नया साल आपके लिए चुनौतियों भरा रह सकता है। हालांकि आप इससे निपटने में माहिर है। इसके बाद यह वर्ष उन्नतिदायक है। यदि आप शनि, शुक्र और राहु से जुड़े कार्य करते हैं तो सफलता मिलेगी। मई के बाद का समय बहुत शानदार है।
 
मूलांक 9: यदि आपका जन्म 9, 18 और 27 तारीख को हुआ है तो यह वर्ष आपका ही है। मेहनत का फल मिलेगा। भाग्य का साथ भी मिलेगा और आप हर क्षेत्र में उन्नति करेंगे। नौकरी में पदोन्नति और व्यापार में उन्नति मिलेगी। ये साल धन की प्राप्ति और निवेश दोनों का है। भूमि, भवन और वाहन खरीद सकते हो।ALSO READ: 12 साल बाद वृषभ में मंगल और गुरु की युति के चलते इन राशियों को होगा आकस्मिक धनलाभ