गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2018
  4. New Year 2018 bhavishya

कैसा होगा नया साल, जानिए आगामी संवत्सर के अनुसार

कैसा होगा नया साल, जानिए आगामी संवत्सर के अनुसार - New Year 2018 bhavishya
विरोधकृत नामक होगा नवीन संवत्सर, जानिए 12 राशियों पर असर  
अंगरेजी नव वर्ष 2018 के पश्चात हिन्दू नव वर्ष मनाया जाएगा। सनातन धर्म की मान्यता अनुसार 18 मार्च 2018 से हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत् 2075 प्रारंभ होगा। इस नवीन संवत्सर का नाम विरोधकृत होगा। जो रुद्रविंशतिका का 5 वां संवत्सर है। इसके स्वामी चन्द्र हैं। ज्योतिषीय गणना अनुसार ब्रह्मा, विष्णु एवं रुद्र विंशतिका के अन्तर्गत बीस-बीस संवत्सर आते हैं। इस प्रकार कुल साठ संवत्सर होते हैं। 
 
वर्ष 2018 के मंत्री मंडल में सूर्य राजा एवं शनि मंत्री होंगे। मेघेश शुक्र एवं धनेश चंद्र होंगे। विरोधकृत संवत्सर में फ़सलों के उत्पादन में कमी, आतंकी वारदातों में वृद्धि, वर्षा में कमी, सूखा, एवं सत्तापक्ष को मानसिक कष्ट रहेगा। अनाज मंहगा होगा। दूध एवं फ़लों के रस का उत्पादन बढ़ेगा। चांदी सस्ती होगी। 
 
विरोधकृत संवत्सर में ग्रहण-
 
विक्रम संवत् 2075 के अन्तर्गत विरोधकृत संवत्सर में तीन सूर्यग्रहण एवं दो चंद्रग्रहण होंगें। तीनों सूर्यग्रहण भारत में दृश्य नहीं होंगे। शेष दो चंद्रग्रहण में से केवल एक चंद्रग्रहण भारत में दृश्य होगा, जो आषाढ़ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा दिन शुक्रवार दिनांक 27 जुलाई 2018 होगा। यह खग्रास चंद्रग्रहण संपूर्ण भारत में दृश्य एवं मान्य होगा। 
 
12 राशियों पर प्रभाव-
 
आइए जानते हैं कि लाभ-हानि की दृष्टि से समस्त 12 राशियों के लिए विरोधकृत संवत्सर, विक्रम संवत् 2075 के अनुसार नया वर्ष 2018 कैसा रहेगा-
 
1. मेष- रोग व शोक 
 
2. वृष- नेष्टसूचक, अशुभ
 
3. मिथुन- नेष्टसूचक, अशुभ
 
4. कर्क- सुख शांति 
 
5. सिंह- सुख, समृद्धि
 
6 कन्या- नेष्टसूचक, अशुभ
 
7. तुला- नेष्टसूचक, अशुभ
 
8. वृश्चिक- रोग व शोक
 
9. धनु- सुख, शांति 
 
10. मकर- सुख, समृद्धि
 
11 कुंभ- सुख, समृद्धि
 
12. मीन- सुख, शांति  
 
-ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया
सम्पर्क: [email protected]