गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. एशियन गेम्स 2023
  4. Nepal shatters four records against Mangolia after Kushal Malla and Dipendra Singh Airee blitzkerg
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 सितम्बर 2023 (14:20 IST)

9 गेंदों में 50, 34 गेंदों में 100 रन, नेपाल की टीम ने एक ही मैच में तोड़े 4 रिकॉर्ड

9 गेंदों में 50, 34 गेंदों में 100 रन, नेपाल की टीम ने एक ही मैच में तोड़े 4 रिकॉर्ड - Nepal shatters four records against Mangolia after Kushal Malla and Dipendra Singh Airee blitzkerg
नेपाल बुधावार को यहां एशियाई खेलों की क्रिकेट स्पर्धा में टी20 अंतरराष्ट्रीय में 300 से अधिक का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बना और उसने मंगोलिया के खिलाफ मैच में तीन विश्व रिकॉर्ड बनाए। उन्नीस साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज कुशाल मल्ला ने सिर्फ 34 गेंद में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज शतक पूरा किया। उन्होंने डेविड मिलर और रोहित शर्मा के संयुक्त रूप से पिछले विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने 35 गेंद में शतक बनाया था।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कुशाल ने 12 छक्कों और आठ चौकों से नाबाद 137 रन की पारी खेली जिससे नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 314 रन बनाए जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सर्वाच्च स्कोर है।नेपाल के पांचवें नंबर के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सिर्फ नौ गेंद में अर्धशतक बनाकर युवराज सिंह के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा।

युवराज ने 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ विश्व टी20 मैच में 58 रन की पारी खेलने के दौरान 12 गेंद में अर्धशतक बनाया था।टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च टीम स्कोर का पिछला रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम था जिसने 23 फरवरी 2019 को आयरलैंड के खिलाफ तीन विकेट पर 278 रन बनाए थे।
नेपाल ने मंगोलिया को रिकार्ड 273 रन से हराया

नेपाल ने बुधवार को कुशल मल्ला के शतक, रोहित पांडेल तथा दीपेंद्र सिंह ऐरी की धुंआधार अर्धशतकीय पारी और उसके बाद करण केसी और अन्य की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत मंगोलिया को 41 रन पर ढ़ेर कर रिकार्ड 273 रन से मुकाबला जीत लिया।

19वें एशियाई खेलों के पुरूष क्रिकेट मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की शुरुआत बेहतर नहीं रही और उसके दोनों ओपनर कुशल भुर्तेल (19) रन को जमयनसुरेन ने अल्तानखुयाग के हाथों कैच करा पवेलियन भेज दिया। वही आसिफ़ शेख़ को 16 रन पर एर्देनेबुल्गान ने ओल्गाोनबयार के हाथों कैच आउट कर दिया। एक समय नेपाल ने 66 रन पर दो विकेट खो दिये थे। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये कुशल मल्ला ने 50 गेंदो में नाबाद 137 रन, तथा रोहित पॉडेल ने 27 गेंदों में 61 रन दीपेंद्र सिंह ऐरी ने केवल नौ गेंदों में टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाया।

वह 52 रन बनाकर नाबाद रहे उन्होंने अपनी 10 गेंदों की पारी में आठ छक्के लगाये। नेपाल टीम के स्कोर को 20 ओवर में तीन विकेट पर 314 रन पहुंचा दिया। इसी के साथ मौजूदा एशियाई खेलों के ग्रुप मैच में नेपाली टीम 300 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम भी बन गई।

इसके अलावा कुशल मल्ला, जिन्होंने केवल 34 गेंदों में नाबाद शतक बनाया, टी20 क्रिकेट में शतक बनाने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर बन गए।मंगोलिया के लुवसांजुंडई एर्देनेबुल्गान, डवासुरेन जमयनसुरेन और मुनगुन अल्तानखुयाग को एक-एक विकेट मिला।
315 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंगोलिया की टीम 13.1 ओवर में केवल 41 रनों पर सिमट गई और नेपाल ने 273 रनों की बड़ी जीत हासिल की। मंगोलिया की ओर से केवल डवासुरेन जमयनसुरेन (10) रन एंख-एरदेने ओल्गाोनबयार (3) रन, तुमुरसुख तुरमुंख (2)रन तथा तीन अन्य खिलाड़ियों ने एक-एक रन का योगदान किया। मंगोलियाई टीम को 23 रन अतिरिक्त के रूप में प्राप्त हुए।नेपाल की ओर से करण के सी, अबिनाश बोहरा और संदीप लामिछाने ने दो-दो विकेट तथा सोमपाल कामी, दीपेंद्र सिंह ऐरी और कुशल भुर्तेल को एक-एक विकेट मिला।