बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. एशियन गेम्स 2023
  4. India advances to the semifinal of the Asian Games as game against Malasiya washed out
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 सितम्बर 2023 (11:31 IST)

Asian Games में भारतीय महिला टीम बिना मैच जीते पहुंची सेमीफाइनल में, जानिए कैसे

Shefali Verma
एशियाई खेल में आज महिला क्रिकेट टी-20 के भारत बनाम मलेशिया के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने शेफाली वर्मा 67 रन, जेमिमा रॉड्रिग्ज नाबाद 47 रन और ऋचा घोष ने सात गेंदों में नाबाद 21 रन तूफानी पारी की बदौलत मलेशिया को 174 रन का लक्ष्य दिया। मलेशिया की टीम ने 3 गेंदो पर 1 रन बनाया जिसके बाद बारिश आ गई और भारत बेहतर रैंकिंग के कारण सेमीफाइनल में पहुंच गई।

टॉस जीतकर मलेशिया ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। इस वर्षा बाधित 15 ओवर के मुकाबले में भारतीय टीम ने दो विकेट पर 173 रन बनाए। आखिरी ओवर में ऋचा घोष ने तूफानी पारी खेलते हुए 20 रन ठोक डाले। भारत के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने 16 गेंद में 27 रन और शेफाली वर्मा ने 39 गेंद में 67 रन बनाए वहीं तीसरे नंबर पर खेलने आईं जेमिमा रॉड्रिग्ज ने 29 गेंद में नाबाद 47 रन बनाए। ऋचा घोष ने सात गेंदो में नाबाद तूफानी 21 रन की पारी खेली।

कप्तान स्मृति मंधाना (27) रूप में 57 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है। इसके बाद ओपनर शेफाली वर्मा को 67 रन के स्कोर पर 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर मास एलिसा ने पगबाधा आउट किया। उस समय टीम का स्कोर 116 रन था।एशियाई खेल में आज महिला क्रिकेट टी-20 के भारत बनाम मलेशिया के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-
बल्लेबाजी...
खिलाड़ी..........आउट................................................................रन
स्मृति मंधाना......कैच आइना हामिज़ा हाशिम बोल्ड माहिरा इज़्ज़ती इस्माइल..27
शेफाली वर्मा......पगबाधा मास एलिसा...............................................67
जेमिमा रॉड्रिग्ज....नाबाद.................................................................47
ऋचा घोष..........नाबाद..................................................................21
अतिरिक्त ...............................................................................11 रन
गेंदबाजी...
खिलाडी...................ओवर...मेडन...रन...विकेट
ए हामिज़ा हाशिम.........2........0.......16.....0
एम इज़्ज़ती इस्माइल.....3........0.......28.....1
विनीफ्रेड दुराईसिंगम.....2........0.......30.....0
ऐश्या एलीसा..............2........0.......24.....0
नूर दानिया स्यूहादा......2........0.......29......0
नूर एरियाना नात्स्या.....2........0.......20......0
मास एलिसा..............2.........0.......26......1
ये भी पढ़ें
1996 वनडे विश्वकप को कब्जे मेंं लिया श्रीलंका ने, बड़ी बड़ी टीमों को रौंदा