21 रनों पर 6 विकेट, सर्वश्रेष्ठ करियर के प्रदर्शन से सिराज ने ध्वस्त किए यह रिकॉर्ड
INDvsSL Mohammad Siraj मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाता हुआ स्पैल डालकर छह विकेट चटकाये और एशिया कप फाइनल में रविवार को भारत के खिलाफ श्रीलंका की पूरी टीम 50 रन पर ढेर हो गई। बारिश के अनुमान के बावजूद श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया । मैच तीन बजे की बजाय बारिश के कारण 40 मिनट विलंब से शुरू हुआ।
श्रीलंकाई बल्लेबाजों को सिराज के रूप में एक दूसरे ही तूफान का सामना करना पड़ा। उनकी गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम 15 . 2 ओवर ही टिक सकी जो भारत के खिलाफ वनडे में उनका दूसरा न्यूनतम स्कोर है।
एक ओवर में चार विकेट लेने वाले सिराज वनडे के इतिहास में चौथे गेंदबाज हो गए। वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से पारी के पांच विकेट लेने के श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास के रिकॉर्ड की भी उन्होंने बराबरी की। इसके अलावा वह एशिया कप में 6 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। वहीं किसी भी भारतीय गेंदबाज का यह चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा यह उनके करियर का भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर कुसल परेरा को पवेलियन भेजा। कोलंबो की बजाय इंग्लैंड की सी लग रही पिच पर सिराज को सिर्फ सही लैंग्थ से गेंदबाजी करनी थी।
उन्होंने चौथे ओवर में पहली, तीसरी, चौथी और छठी गेंद पर विकेट चटकाये। पाथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका और धनंजय डिसिल्वा उनके शिकार बने। निसांका ने प्वाइंट पर रविंद्र जडेजा को कैच थमाया।समरविक्रमा पगबाधा आउट हुए जबकि असलांका ने फुललैंग्थ गेंद पर फुटवर्क का इस्तेमाल किये बिना कवर्स में ईशान किशन को कैच थमाया।
डिसिल्वा ने सिराज की हैट्रिक नहीं होने दी लेकिन वह भी विकेट के पीछे केएल राहुल को कैच देकर अगली गेंद पर पवेलियन लौट गए।सिराज ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका और कुसल मेंडिस के भी विकेट लिये। सिराज का स्पैल होने के बाद हार्दिक पंड्या ने भी तीन विकेट चटकाये।