गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. युकी क्वार्टर फाइनल में
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता (भाषा) , गुरुवार, 1 अक्टूबर 2009 (08:47 IST)

युकी क्वार्टर फाइनल में

युकी भांबरी
भारतीय युवा टेनिस स्टार युकी भांबरी ने चीनी ताइपे के क्वालीफायर चिन यू हुआंग को हराकर ओएनजीसी आईटीएफ फ्यूचर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

पाँचवीं वरीयता प्राप्त इस डेविस कप खिलाड़ी ने हुआंग को 6-4 और 6-1 से हराया। अब उनका सामना अपने युगल जोड़ीदार कोरिया के यंग जिम किम से होगा।

युगल क्वार्टर फाइनल में युकी और किम ने तीसरी वरीयता प्राप्त रूपेश राय और विवेक शोकीन को 6-3 और 6-4 से हराया। तीसरी वरीयता प्राप्त विष्णु वर्धन और सातवीं वरीयता प्राप्त रोहन गज्जर भी क्वार्टर फाइनल में पहुँच गए।