गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो एक्सपो 2010
  4. »
  5. ऑटो प्रीव्यू
Written By वार्ता

मारुति पेश करेगी सुजुकी किजाशी

मारुति पेश करेगी सुजुकी किजाशी -
कार बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड 10वें ऑटो एक्सपो में 'जॉय ऑफ लाइफ' थीम के तहत अपने सभी 17 मॉडलों को पेश करने के साथ ही उसने एक्सपो में पेश करने के लिए सुजुकी किजाशी को विशेष रूप से आयात किया है।

कंपनी ने बताया कि वर्ष 2008 के ऑटो एक्सपो में उसका थीम 'कलर्स आफ लाइफ' था, जिसे विस्तार देते हुए 'जॉय ऑफ लाइफ' थीम रखा गया है।

मारुति की मुख्य कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन का थीम 'वे ऑफ लाइफ' है। कंपनी के पैवेलियन में उनके सभी मॉडलों के साथ सेवाओं को भी प्रदर्शित किया जाएगा। (वार्ता)