सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. अक्षय तृतीया
  4. sun worship mantra
Written By

अक्षय तृतीया के दिन पढ़ें यह 1 मंत्र, चमक उठेगा आपका भाग्य

अक्षय तृतीया के दिन पढ़ें यह 1 मंत्र, चमक उठेगा आपका भाग्य - sun worship mantra
* अक्षय तृतीया के दिन पढ़ें यह 1 मंत्र, चमक उठेगी किस्मत, जाग जाएगा सोया भाग्य 
 
अक्षय तृतीया के दिन सुबह जल्दी उठकर नित्य कर्मों से निवृत्त होकर तांबे के बर्तन में शुद्ध जल लेकर भगवान सूर्य को पूर्व की ओर मुख करके चढ़ाएं तथा निम्न मंत्र का जप करें। यह एक चमत्काररिक मंत्र है, जो आपकी सोए हुए भाग्य को जगाने में आपकी मदद करेगा। 
 
पढ़ें पावन सूर्य मंत्र :- 
 
'ॐ भास्कराय विग्रहे महातेजाय धीमहि, तन्नो सूर्य: प्रचोदयात्।' 
 
प्रत्येक दिन सात बार इस प्रक्रिया को दोहराएं। आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपका भाग्य चमक उठेगा। 
 
यदि यह उपाय सूर्योदय के एक घंटे के भीतर किया जाए तो और भी शीघ्र फल देता है। 
 
इसके साथ ही अक्षय तृतीया के दिन सोने-चांदी की चीजें खरीदी भी जाती हैं, माना जाता है कि इससे घर में बरकत आती है। 
 
अगर आप भी अपने घर में बरकत चाहते हैं इस दिन सोने या चांदी के लक्ष्मी की चरण पादुका लाकर घर के मंदिर रखकर इसकी नियमित पूजा करें, क्योंकि माना जाता है कि जहां लक्ष्मी के चरण पड़ते हैं वहां अभाव नहीं रहता है। अत: अक्षय तृतीया का यह खास उपाय उन लोगों को अवश्य करना चाहिए तो धन की कामना करते हैं और अपना सोया भाग्य जगाना चा‍हते हैं।