शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. आरती/चालीसा
  4. Laxmi Mata Thursday Aarti
Written By

Agahan Thursday Laxmi Mata Aarti : मां लक्ष्मी आज इस आरती से प्रसन्न होकर देंगी वरदान

Agahan Thursday Laxmi Mata Aarti : मां लक्ष्मी आज इस आरती से प्रसन्न होकर देंगी वरदान - Laxmi Mata Thursday Aarti
Laxmi Mata KI Aarti
 
अगहन माह में आने वाले सभी गुरुवार को धन की देवी मां लक्ष्मी का विशेष पूजन करने का महत्व है। इस दिन महालक्ष्मी माता की यह आरती धन-समृद्धि तथा शुभाशीष का वरदान देती है। यहां पढ़ें लक्ष्मी माता की आरती... 
 
लक्ष्मी माता की आरती- ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
 
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।
तुमको निस दिन सेवत हर-विष्णु-धाता॥ ॐ जय...
 
उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता।
सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता॥ ॐ जय...
 
तुम पाताल-निरंजनि, सुख-सम्पत्ति-दाता।
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि-धन पाता॥ ॐ जय...
 
तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनि, भवनिधि की त्राता॥ ॐ जय...
 
जिस घर तुम रहती, तहं सब सद्गुण आता।
सब सम्भव हो जाता, मन नहिं घबराता॥ ॐ जय...
 
तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न हो पाता।
खान-पान का वैभव सब तुमसे आता॥ ॐ जय...
 
शुभ-गुण-मंदिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता।
रत्न चतुर्दश तुम बिन कोई नहिं पाता॥ ॐ जय...
 
महालक्ष्मीजी की आरती, जो कई नर गाता।
उर आनन्द समाता, पाप शमन हो जाता॥ ॐ जय...

ये भी पढ़ें
कोरोना से बचना है तो इन 10 छोटी-छोटी लापरवाहियों से भी बचें