पार्टी ऑल नाइट....लेकिन 5 बातों का रखेंं ध्यान
न्यू ईयर सेलिब्रेशन की पार्टी करने जा रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। कहीं सेलिब्रेशन के यह पल आपकी सेहत को नुकसान न पहुंचा दे। इसलिए पार्टी करते वक्त जरूर याद रखें यह 5 बातें, जो रखेंगी आपकी सेहत का ख्याल -
1 जरूरत से ज्यादा शराब पीने से भले ही आप पार्टी में ज्यादा मजे कर पाएं, लेकिन यह मजा आपकी सेहत को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है। इतना ही नहीं आपके साथ अन्य लोग भी इससे परेशान हो सकते हैं। इसलिए ड्रिंक करते समय अपनी सीमाएं याद रखें।
2 पार्टी के माहौल में खाने पीने में भी अपनी क्षमता और पेट को ध्यान में रखते हुए ही कुछ खाएं। स्वाद पसंद होने पर कोई भी चीज अधिक मात्रा में न खाएं, और खास तौर से जब डांस में भाग लेना हो, तब इस बात का विशेष ध्यान रखें।
3 पार्टी में गाना बजाना और डांस हमेशा खास होता है। लेकिन अगर आप भी इनमें शामिल हो रहे हैं, जो जोश में होश खोने से जरूर बचें। डांस में इसमें मगशूल भी न हो जाएं के अगले दिन आपका शरीर दर्द करने लगे।
4 अपने कंफर्ट या आराम का हमेशा ध्यान रखें। आप पार्टी में जो ड्रेस पहनकर जा रही हैं, उसका खूबसूरत दिखना और फीटिंग में होने से ज्यादा आरामदायक होना जरूरी है। वरना पार्टी में आपका पूरा ध्यान नहीं होगा और शायद डांस का मजा न ले पाएं।
5 पार्टी में अनजान व्यक्ति द्वारा दिया गया ड्रिंक स्वीकार न करें। यह आपको किसी बड़ी मुसीबत में भी डाल सकता है। कई बार बेहोशी में कुछ घटनाएं हो जाती हैं जो जीवनभर का पछतावा दे जाती हैं।