सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Tea-seller's unusual method of making chai, video viral
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 सितम्बर 2018 (18:11 IST)

चाय सर्व करने का रजनीकांत वाला स्टाइल हो रहा VIRAL..आपने देखा क्या..

चाय सर्व करने का रजनीकांत वाला स्टाइल हो रहा VIRAL..आपने देखा क्या.. - Tea-seller's unusual method of making chai, video viral
हममें से बहुत से लोगों के दिन की शुरुआत एक प्याली चाय से होती है। एक चाय प्रेमी के लिए चाय किसी अमृत से कम नहीं होती। तो आज हम सभी चाय प्रेमियों के लिए लेकर आए हैं चाय सर्व करने का एक अनोखा अंदाज.. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चाय वाले का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक अलग ही अंदाज में चाय बना रहा है। जिस किसी ने भी यह वीडियो देखा, वह बस देखता ही रह गया!

क्या है वायरल वीडियो में..

बीबीसी की संवाददाता मेघा मोहन ने ट्विटर पर यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘केरल के पोन्नानी में चपाती फैक्ट्री में चाय कैसे सर्व की जाती है’। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक टेबल पर चार गिलास रखे हुए हैं। इन गिलासों में चाय, क्रीम और झाग की तीन लेयर दिख रही है। फिर एक आदमी आता है उस गिलास को पकड़कर हवा में घुमाता है, जिसके बाद तीनों लेयर मिक्स हो जाती है और वह चाय सर्व कर देता है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इस दौरान गिलास से चाय की एक बूँद भी जमीन पर नहीं गिरती है। उसका यह अंदाज देख ग्राहक भी चौंक रहे हैं।

मेघा मोहन का ये ट्वीट काफी तेजी से सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। मेघा के इस वीडियो को अब तक 9 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। इसे 17 हजार से अधिक लोगों ने रीट्वीट किया है, वहीं 45 हजार लोगों ने इसे अभी तक लाइक किया है।

यूजर इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि यह रजनीकांत की फिल्मों में दिखने वाले इफेक्ट जैसा है। कुछ लोग इसके पीछे फिजिक्स की कोई थ्योरी बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे खतरनाक बता रहे हैं और घर पर ट्राई ना करने की हिदायत दे रहे हैं।

वायरल वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।