रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. pakistan chaiwala compared to bollywood stars
Written By

#WebViral पाकिस्तान का चायवाला दे रहा बॉलीवुड स्टार्स को टक्कर

pakistan chaiwala
सोशल मीडिया पर एक चायवाले की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। यह तस्वीर पाकिस्तान के एक चायवाले की है। नीली आंखों वाले इस चायवाले की खूबसूरती पर लड़कियां फिदा हो गई हैं। उसकी आंखों को नशीली कह रही हैं और अपनी भावनाओं का खुलकर इज़हार कर रही हैं। 


 
 
जहां पाकिस्तान में लोग इस तस्वीर की भारतीय पीएम मोदी से तुलना कर चुटकी लेने का मौका समझकर भुना रहे हैं।

 


वहीं कुछ इस चायवाले को बॉलीवुड के स्टार्स से भी ज्यादा खूबसूरत बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस चायवाले की तस्वीर वायरल में होने के बाद, पाकिस्तान में यह चायवाला महिलाओं को खासा पसंद आया। देखते ही देखते इस चायवाले के पास शादी के प्रपोज़ल का अंबार लग गया। 
 
नीली आंखों वाले इस चायवाले के लुक्स को लेकर काफी कहा जा रहा है। महिलाएं और पुरूष इस चायवाले के चेहरे पर अपनी राय दे रहे हैं। इस चायवाले के प्रति लड़कियों की दीवानगी ने इसे सोशल मीडिया पर खासा चर्चा में ला दिया है। 

photo courtesy : twitter 
ये भी पढ़ें
हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी...