रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. is central government giving 1000 rs to everyone amid covid 19 crisis , fact check
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 मई 2020 (11:48 IST)

क्या कोरोना संकट के बीच सरकार सबको दे रही है 1000 रुपए... जानिए सच...

coronavirus
कोरोना महामारी के बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। दावा है कि केंद्र सरकार की ओर से कोरोना सहायता योजना WCHO के तहत सभी को 1000 रुपए की राशि दी जा रही है। वायरल मैसेज में एक लिंक दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक कर फॉर्म भरने के लिए कहा जाता है।

क्या है सच-

वायरल मैसेज फेक है। सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के फैक्ट चेक अकाउंट से ट्वीट कर लिखा गया है- ‘दावा: कोरोना सहायता योजना WCHO की तरफ से 1000 रुपए सहायता राशि सभी को दी जा रही है। फॉर्म भरें और 1000 रुपए प्राप्त करें। #PIBFactCheck: केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही। मैसेज में किया गया दावा व दिया गया लिंक फर्जी है। कृपया जालसाजों से सावधान रहें।’

ये भी पढ़ें
खुशखबरी, सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानिए अब क्या हैं रेट