क्या कोरोना संकट के बीच सरकार सबको दे रही है 1000 रुपए... जानिए सच...
कोरोना महामारी के बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। दावा है कि केंद्र सरकार की ओर से कोरोना सहायता योजना WCHO के तहत सभी को 1000 रुपए की राशि दी जा रही है। वायरल मैसेज में एक लिंक दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक कर फॉर्म भरने के लिए कहा जाता है।
क्या है सच-वायरल मैसेज फेक है। सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के फैक्ट चेक अकाउंट से ट्वीट कर लिखा गया है- ‘दावा: कोरोना सहायता योजना WCHO की तरफ से 1000 रुपए सहायता राशि सभी को दी जा रही है। फॉर्म भरें और 1000 रुपए प्राप्त करें। #PIBFactCheck: केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही। मैसेज में किया गया दावा व दिया गया लिंक फर्जी है। कृपया जालसाजों से सावधान रहें।’