गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. In Viral Audio, lady doc claims that govt is giving relaxations in lockdown as it wants coronavirus to reach its peak point, fact check
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 मई 2020 (17:53 IST)

क्या सरकार चाहती है कोरोना के मामले बढ़े, इसलिए लॉकडाउन में दी जा रही छूट, जानिए वायरल ऑडियो का पूरा सच...

क्या सरकार चाहती है कोरोना के मामले बढ़े, इसलिए लॉकडाउन में दी जा रही छूट, जानिए वायरल ऑडियो का पूरा सच... - In Viral Audio, lady doc claims that govt is giving relaxations in lockdown as it wants coronavirus to reach its peak point, fact check
सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है। ऑडियो में महिला कह रही है कि सरकार चाहती है कि कोरोना का संक्रमण अपने चरम सीमा पर पहुंचे। गर्मी में इसे नियंत्रित किया जा सकता है, लेकिन बारिश में नहीं। इसलिए सरकार अब लॉकडाउन में इतनी छूट दे रही है, जिससे जो मामले बढ़ने हों वो अभी बढ़ जाएं। दावा है कि ऑडियो में सुनाई दे रही आवाज कानपुर के मधुराज अस्पाल के डायरेक्टर डॉ. आकांक्षा लुंबा की है।

क्या है सच-

वेबदुनिया ने डॉक्टर आकांक्षा लुंबा से बात की, तो उन्होंने वायरल ऑडियो को फेक बताया। उनका कहना है कि किसी महिला ने उनको बदनाम करने के लिए ऑडियो वायरल किया है। उन्होंने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है।

डॉक्टर लुंबा ने अपने फेसबुक अकाउंट से भी इस मामले में स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने लिखा, ‘कृपया ध्यान दें!!! मेरे नाम (डॉ. आकांक्षा लुंबा) के नाम से एक फेक ऑडियो मैसेज शेयर किया जा रहा है। यह मेरी आवाज नहीं है और मैं इस तरह के अनुचित मैसेज को आगे नहीं बढ़ाती। सरकार/पुलिस/मेडिकल टीम अपना सर्वश्रेष्ठ दे रही हैं और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम उनका समर्थन करते हैं। इस फेक मैसेज से मेरा, डॉ. देव लुंबा या मधुराज अस्पताल का कोई लेना-देना नहीं है। कृपया इसे इग्नोर करें और इसे आगे फॉरवर्ड न करें क्योंकि यह एक स्पैम मैसेज है। इसकी सूचना पुलिस और क्राइम ब्रांच को दी गई है। एफआईआर पहले ही की जा चुकी है।’