Vasant Panchami 2021 : इस वसंत पंचमी पर राशि अनुसार पढ़ें सरस्वती मंत्र
सरस्वती आराधना
गुप्त नवरात्रि में पंचमी के दिन अर्थात माघ शुक्ल पंचमी के दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था। इस दिन से वसंत ऋतु प्रारंभ होती है।
इस दिन को वसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन ज्ञानदायिनी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। विद्यार्थी वर्ग को इस दिन माता का पूजन कर श्रेष्ठ ज्ञान प्राप्त करने के लिए सरस्वती आराधना करना चाहिए। इस दिन यदि अपनी राशि अनुसार मंत्र का जाप करें, तो अनन्य फल प्राप्त होता है।
ज्ञानदायिनी मां सरस्वती विशेष बुद्धि और विद्या का वरदान दें, इस प्रकार कामना करते हुए आराधना करें...
मेष- ॐ महाभद्रायै नम:।
वृषभ- ॐ महापातक नाशिन्यै नम:।
मिथुन- ॐ महाविद्यायै नम:।
कर्क- ॐ शिवानुजायै नम:।
सिंह- ॐ सुनासायै नमः।
कन्या- ॐ दिव्यांगाय नम:।
तुला- ॐ मालिन्यै नम:।
वृश्चिक- ॐ विश्वायै नम:।
धनु- ॐ ॐ सौदामिन्यै नम:।
मकर- ॐ वाग्देव्यै नम:।
कुंभ- ॐ तीव्रायै नम:।