शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. वेलेंटाइन डे
  4. Love Funny Poem

प्रेमी प्रेमिका की नोंकझोंक : ओवर लोड‍िंग

प्रेमी प्रेमिका की नोंकझोंक : ओवर लोड‍िंग - Love Funny Poem
प्रेमिका : छोटा सा तो दिल है मेरा
उस पर भी तुम आ बसे
ओवर लोडिंग हो गई जनाब
या तुम बसो या हम
प्रेमी : मेरा दिल तो बड़ा है
इसमें रह सकते हम दोनों
नहीं तो एक्चेंज ऑफर भी है
तुम मेरे दिल में बसी रहो
मैं तुम्हारे दिल में जगह बना लेता हूं
 
एक आरजू, हसरत, उम्मीद, शिकायत, अश्क
एक ज्रिक तेरा था और बीच में क्या-क्या निकला    
       
ये भी पढ़ें
हिन्दी कविता : स्वच्‍छ भारत...