शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. yogi government in action on laud speakers
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : गुरुवार, 28 अप्रैल 2022 (16:02 IST)

एक्शन में योगी सरकार, धार्मिक स्थलों से हटाए 11 हजार अवैध लाउडस्पीकर, कम कराई 35 हजार की आवाज

एक्शन में योगी सरकार, धार्मिक स्थलों से हटाए 11 हजार अवैध लाउडस्पीकर, कम कराई 35 हजार की आवाज - yogi government in action on laud speakers
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर अवैध तरीके से लगाए गए लाउडस्पीकर के खिलाफ यूपी पुलिस का अभियान जारी है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के निर्देश के बाद बुधवर शाम तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कुल मिलकर 10923 अवैध लाउडस्पीकर हटवाए गए, जबकि 35221 लाउडस्पीकर निर्धारित मानकों के अनुरूप करवाई गई।
 
 
बातचीत व आपसे सहमत से करें कार्य : सरकार की तरफ से जारी किए गए निर्देशों में कहा गया था की धर्मगुरुओं से संवाद कर अवैध लाउडस्पीकर को हटवाया जाए। साथ ही जो वैध हैं उनकी आवाज के निर्धारित मानक का अनुपालन सुनिश्चित की जाए।
 
इसके साथ साथ कड़े दिशा निर्देश देते हुए कहा गया था 10 मार्च 2018 और 4 जनवरी 2018 के शासनादेश कढ़ाई के साथ पालन सुनिश्चित कराएं और साथ ही साथ ऐसे धर्मस्थलों की सूची तैयार की जाए जहां नियमों की अनदेखी की जा रही है।
 
इन जिलों में उतारे गए लाउडस्पीकर : कानपुर कमिश्नरेट 80, लखनऊ कमिश्नरेट 190, बरेली जोन 1070, लखनऊ जोन 2395, कानपुर जोन 1056,आगरा जोन 413, मेरठ जोन 1204,  प्रयागराज जोन 1172, गोरखपुर जोन 1788, वाराणसी जोन 1366, गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट 19 और वाराणसी कमिश्नरेट 170 लाउडस्पीकर उतारे गए है और यह अभियान 30 अप्रैल तक लगातार चल रहा है। जिसको लेकर अन्य जिलों में भी तेजी के साथ अवैध तरीके से लगाए गए लाउडस्पीकर उतारने का काम पुलिस प्रशासन कर रही है।
 
आपको बताते चलें कि योगी सरकार के निर्देश के बाद प्रदेश में 30 अप्रैल तक अवैध लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चलाकर रिपोर्ट शासन को भेजने का निर्देश दिया था।