• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Yogi Adityanath government completes 8 years
Last Updated : सोमवार, 24 मार्च 2025 (15:47 IST)

योगी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण, क्या बोले सीएम आदित्‍यनाथ

कहा कि पहले यूपी को बीमारू राज्य माना जाता था कि पर अब यह अर्थव्यवस्था के विकास का इंजन बनकर उभरा है

योगी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण, क्या बोले सीएम आदित्‍यनाथ - Yogi Adityanath government completes 8 years
Yogi Adityanath government: यूपी (UP) के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को कहा कि 8 वर्ष पहले यूपी को एक बीमारू राज्य और देश के विकास में अवरोधक माना जाता था कि लेकिन अब यही उत्तरप्रदेश देश की अर्थव्यवस्था के विकास का इंजन बनकर उभरा है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ में कहा कि जिस यूपी को 8 वर्ष पहले केवल एक श्रम शक्ति के रूप में लोग जानते थे, वह अब अर्थशक्ति के रूप में उभरा है।
 
योगी यहां लोक भवन (मुख्‍यमंत्री कार्यालय) में अपनी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर अपने दोनों उपमुख्‍यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेन्‍द्र सिंह चौधरी समेत अन्‍य सहयोगियों के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
 
कुछ वर्ष पहले 4 राज्यों (बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तरप्रदेश) के लिए बीमारू शब्द का इस्तेमाल किया गया था, जो कथित तौर पर आर्थिक विकास, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और अन्य मामलों में काफी पिछड़े थे। योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च, 2022 को दूसरी बार उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली और उनके नेतृत्‍व में सरकार का गठन हुआ था। इसके पहले मार्च 2017 में योगी पहली बार यूपी के मुख्‍यमंत्री बने थे।
 
पत्रकारों को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि 8 वर्ष पहले जो यूपी बीमारू राज्‍य माना जाता था कि देश के विकास में अवरोधक माना जाता था कि जिस यूपी को 8 वर्ष पहले केवल एक श्रम शक्ति के रूप में लोग जानते थे, आज वही यूपी 8 वर्ष बाद देश की अर्थव्यवस्था के विकास का इंजन बनकर उभरा है। उन्‍होंने कहा कि यूपी 8 वर्ष की इस यात्रा के दौरान देश के अंदर अर्थपुंज और अर्थशक्ति के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि आज यूपी हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है।
 
मुख्‍यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के प्रेरणादायी नेतृत्‍व में सेवा, सुरक्षा और सुशासन प्रदान करने वाली यूपी की डबल इंजन सरकार (केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार) के आज 8 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अपने सभी सहयोगियों की ओर से मैं आप सबका इस विशेष संवाद में हृदय से स्‍वागत करता हूं।
 
उन्‍होंने कहा कि वह प्रदेशवासियों को 8 वर्ष की इस शानदार यात्रा के लिए, जिसमें यूपी की 25 करोड़ जनता जनार्दन का व्‍यापक समर्थन और आशीर्वाद प्राप्‍त हुआ, हृदय से बधाई देते हैं। इसके पहले यूपी सरकार की 8 वर्ष की यात्रा की एक फिल्‍म दिखाई गई। योगी ने इसका उल्‍लेख करते हुए विकास के सिलसिलेवार आंकड़े गिनाए। उन्‍होंने कहा कि यूपी में 3 दिवसीय विकास उत्‍सव के तहत 25, 26 और 27 मार्च को हर जिला मुख्‍यालय पर डबल इंजन सरकार की विकास योजनाओं को लेकर जनता जनार्दन के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की जाएगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta