रविवार, 8 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. wolf or jackal : Which animal attacks on 4 people in sambhal
Last Updated : रविवार, 8 सितम्बर 2024 (14:52 IST)

बहराइच में भेड़िए का आतंक, संभल में किसने किया 4 लोगों पर हमला

wolf attack
sambhal news : उत्तर प्रदेश में संभल जिले के बहजोई क्षेत्र में एक जंगली जानवर के हमले में 4 लोग घायल हो गए। ग्रामीण इसे भेड़िये का हमला बता रहे हैं जबकि वन विभाग सियार के हमले का संदेह जता रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि भेड़िये पर हमला किसने किया? ALSO READ: बहराइच में आदमखोर भेड़िये, कहीं बदला लेने के लिए तो नहीं कर रहे हमले?
 
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार को बहजोई थाना क्षेत्र के स्वराजपुर गांव में हुई। यहां किसी जंगली जानवर के हमले में राम बेटी (45), मायादेवी (60) और दो बच्चे घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
jackal
जिलाधिकारी राजेंद्र पेसिया ने बताया कि मायादेवी की हालत गंभीर बताई जा रही है क्योंकि जानवर ने उसके हाथ का कुछ हिस्सा खा लिया है। उन्होंने बताया कि जानवर के पैरों के निशान देखने के बाद संदेह है कि यह सियार या कोई कुत्ता है।
 
पेसिया ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और गांव में वन एवं प्रशासन की टीमें तैनात कर दी गई हैं। ALSO READ: wolf attack: बहराइच में फिर हुआ भेड़िये का हमला, 8 वर्षीय बच्चा घायल
 
इधर बहराइच में वन विभाग द्वारा भेड़ियों को पकड़ने के लिए 'ऑपरेशन भेड़िया' जारी है। अभी तक 4 भेड़िये पकड़े जा चुके हैं। 2 भेड़िये बचे हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए खोज अभियान जारी है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
चुनावी सियासत में भेड़िये की एंट्री, Wolf attack को चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी