गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Why UP police is searching for jayaprada
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 (15:37 IST)

जया प्रदा को क्यों ढूंढ रही है पुलिस की स्पेशल टीम, कई जगह मारे छापे

जया प्रदा को क्यों ढूंढ रही है पुलिस की स्पेशल टीम, कई जगह मारे छापे - Why UP police is searching for jayaprada
Jayaprada news in hindi : प्रसिद्ध अभिनेत्री और सपा की पूर्व सांसद जया प्रदा को यूपी पुलिस तलाश रही है। रामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक स्पेशल टीम गठित की है। हालांकि पुलिस को उनकी लोकेशन नहीं मिल रही है।
 
क्या है मामला: रामपुर की स्पेशल MP-MLA कोर्ट में चल रहे मुकदमों में जयाप्रदा लगातार गैर हाजिर चल रही हैं। उनके खिलाफ न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है।
 
उल्लेखनीय है कि जयाप्रदा 2019 में BJP से लोकसभा का चुनाव रामपुर लोकसभा क्षेत्र से लड़ी थी और हार का सामना करना पड़ा था। उसी दौरान उन पर आदर्श आचार संहिता के 2 मुकदमे दर्ज हुए थे।
 
बताया जा रहा है पुलिस ने अब उनके करीबियों से भी पूछताछ की है। पुलिस ने रामपुर शहर में स्थित उनके नर्सिंग कॉलेज में भी छापेमारी की लेकिन उनका कोई अता पता नहीं चल सका है।