उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से खरीफ फसलों की बुवाई का रकबा बढ़ा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अनेक इलाकों में इस मौसम में हुई भारी बारिश से खरीफ फसलों की बुवाई का रकबा बढ़ा है। प्रदेश के कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में इस साल भारी बारिश हुई है।
उन्होंने बताया कि इसके कारण खरीफ की बुवाई खासी उत्साहजनक रही है। इस बार बुवाई क्षेत्र में पिछले साल के मुकाबले करीब 2.16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि हालांकि धान की बुवाई का रकबा पिछले साल जितना यानी 59.78 लाख हेक्टेयर ही है, मगर मक्का, ज्वार, बाजारा तथा ऐसे ही अन्य मोटे अनाज की बुवाई का रकबा 2.85 प्रतिशत बढ़ा है।
कृषिमंत्री शाही ने कहा कि उड़द, मूंग तथा अरहर दालों की बुवाई में 12.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी जरूर हुई है, लेकिन भारी बारिश के बीच उनके टिक पाने की संभावनाएं कमजोर हो गई हैं। यह चिंता की बात है। (भाषा)