गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. up nagar nikay chunav 2023 date schedule announced 4th and 11th may voting and 13 may result
Written By
Last Modified: रविवार, 9 अप्रैल 2023 (19:27 IST)

UP निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, 4 और 11 को वोटिंग, 13 मई को नतीजे

UP निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, 4 और 11 को वोटिंग, 13 मई को नतीजे - up nagar nikay chunav 2023 date schedule announced 4th and 11th may voting and 13 may result
लखनऊ। उत्तरप्रदेश निकाय चुनाव की तारीखों का राज्य निर्वाचन आयोग ने ऐलान कर दिया है। 760 नगर निकायों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को अधिसूचना जारी कर दी। इसके चलते उत्तर प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है।

राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि उत्तरप्रदेश में दो चरणों में के चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी। 13 मई को सभी सीटों का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
 उन्होंने बताया कि 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका, 544 नगर पंचायतों में मतदान होना है। पहले चरण की वोटिंग के लिए उम्मीदवार 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। दूसरे चरण के लिए 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन कराए जा सकेंगे।
 
चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि 18 अप्रैल को पहले चरण की ने चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं दूसरे चरण के मतदान के लिए 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 30 अप्रैल तक नामांकन वापसी की जा सकेगी। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में नहीं होने देंगे लैंड जिहाद, CM धामी का ऐलान