बस की चपेट में आया किशोर, चालक को लोगों ने पीटा और वाहन क्षतिग्रस्त
मुजफ्फरनगर (उप्र)। खाई खेड़ा गांव में 16 साल का एक किशोर बस की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस चालक को कथित तौर पर पीट दिया और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।
उन्होंने बताया कि किशोर की पहचान मोनू के रूप में हुई है और यह घटना शुक्रवार को काकरौली पुलिस थाना क्षेत्र में हुई। थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि गुस्से में स्थानीय लोगों ने मोरना-जनसाथ मार्ग को बंद कर दिया और प्रदर्शन किया।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की। कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद लोग सड़क से हटे। प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।