• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Schools open after 4 months with Covid protocol in UP
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : सोमवार, 16 अगस्त 2021 (12:44 IST)

UP में कोविड प्रोटोकॉल के साथ 4 महीने बाद खुले स्कूल, छात्रों की उपस्थिति बेहद कम रही

UP में कोविड प्रोटोकॉल के साथ 4 महीने बाद खुले स्कूल, छात्रों की उपस्थिति बेहद कम रही - Schools open after 4 months with Covid protocol in UP
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते बंद चल रहे स्कूल सोमवार को योगी सरकार के निर्देश के बाद खोल दिए गए और एक बार फिर स्कूलों में छात्रों की आवाज सुनाई देने लगी है, वहीं 9वीं से 12वीं तक के छात्र स्कूलों में पहुंचे और अपने मित्रों से मुलाकात करके खुश नजर आ रहे हैं।

 
लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, नोएडा व गाजियाबाद इत्यादि जिलों के स्कूलों में कोविड नियमों का पालन करते हुए मास्क पहने छात्र-छात्राओं को सैनिटाइजेशन के बाद ही प्रवेश दिया गया। इसके साथ कक्षाओं में भी कोविड से बचाव के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए गए। हालांकि पहले दिन सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बेहद कम रही, जबकि प्राइवेट स्कूलों में संख्या अच्छी रही। कुछ अभिभावकों ने अभी बच्चों को स्कूल भेजने से परहेज किया है जिसके चलते छात्रों की संख्या स्कूलों में बहुत कम देखी गई।

 
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में 4 महीने बाद सोमवार से 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल, विश्वविद्यालय, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स खुले जाने के निर्देश दिए थे और कहा था कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों को ध्यान में रखते हुए विद्यालय खोले जाएं और स्पष्ट निर्देश दिए थे कि 9 से 12वीं तक की कक्षाओं को 2 पालियों में संचालित करना होगा। इसके चलते आज सोमवार को उत्तरप्रदेश के सभी जिलों में प्रोटोकॉल के तहत विद्यालयों का संचालन शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ें
कौन है तालिबान और क्यों डरी हुई है अफगानी जनता?