शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Father killed 2 daughters in Meerut
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : शनिवार, 14 अगस्त 2021 (15:24 IST)

नशे में धुत्त बेरहम पिता ने चिल्लाकर कहा, मैंने अपनी दोनों बेटियों को मार दिया है...

नशे में धुत्त बेरहम पिता ने चिल्लाकर कहा, मैंने अपनी दोनों बेटियों को मार दिया है... - Father killed 2 daughters in Meerut
मेरठ में कलयुगी पिता ने अपनी दो बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बेहरम पिता का अपनी पत्नी से झगड़ा चल रहा था। नाराज पत्नी दोनों बेटियों को लेकर मायके में रहने लगी। शुक्रवार को आरोपी अपनी ससुराल पत्नी के पास पहुंचा और बेटियों पर अपना हक जताते हुए साथ ले आया। कुछ घंटे उसने बच्चियों को अपने साथ रखा और बीती रात उनका गला घोंटकर हत्या कर दी।
 
पीड़ित मां की तहरीर पर अभियुक्त पिता अरुण के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के फाजलपुर में रहने वाले अरुण की शादी जानी क्षेत्र की रहने वाली नीशू से हुई थी। इस दंपत्ति के 4 वर्षीय नैना और 6 साल सृष्टि नाम की दो बेटियां थीं। अरुण शराब का आदी था, जिसके चलते अक्सर पत्नी से कहा-सुनी होती रहती थी।
आसपास के लोगों के मुताबिक 5 माह पहले पति-पत्नी में विवाद हुआ। अरुण ने बेटा पैदा न करने पर नीशू को खरीखोटी सुनाई, जिससे विवाद बढ़ गया। पीड़ित नीशू अपने मायके जानी में दोनों बच्चियों के साथ रहने लगी। अचानक ने 13 अगस्त (शुक्रवार) को अरूण ससुराल पहुंचा। पत्नी और ससुराल पक्ष ने पुरानी बात भूलकर उसकी आवभगत की।

नीशू को उम्मीद थी की शायद उसका पति बदल गया है और इसलिए मिलने आया है, लेकिन अरुण के दिल और दिमाग में कुछ और ही चल रहा था, वह अपनी दोनों मासूम बच्चियों पर हक जताते हुए बीती शाम 7 बजे अपने साथ फाजलपुर लेकर आ गया और रात्रि में उनका गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बेटियों के मौत के घाट उतारने के बाद नशे में चूर अरुण मोहल्ले में चिल्लाकर कह रहा था कि उसने अपनी दोनों बेटियों को मार दिया है और उनकी लाश कमरे में पड़ी है। अब अपनी पत्नी को भी हत्या कर दूंगा, आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आरोपी अरुण घटनास्थल से फरार हो गया। पड़ोसियों ने अरुण के कमरे में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
 
पीड़ित मां नीशू अपने कलेजे के दो टुकड़ों को खोने के बाद टूट गई है, उसकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नही ले रहे हैं। बार-बार नीशू रोते हुए कह रही है कि उसके पास अब कुछ नही बचा है। अगर मालूम होता की अरुण की नफरत बेटियों की जान ले लेगी, तो वह कभी भी उनको न भेजती। वहीं, पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि गृह क्लेश की बात सामने आ रही है, जांच जारी है। किस वजह से दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुला दिया है, वह आरोपी के गिरफ्त में आने के ही खुलासा होगा।