मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Case registered against Owaisi in Barabanki
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 सितम्बर 2021 (08:22 IST)

यूपी के बाराबंकी में ओवैसी ने दिया भड़काऊ भाषण, FIR दर्ज

Asaduddin Owaisi
बाराबंकी। उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का भड़काऊ भाषण देना खासा महंगा पड़ गया। पुलिस ने उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। उन पर कोरोना नियमों के उल्लंघन को लेकर भी मामला दर्ज किया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश दौरे पर आए ओवैसी ने गुरुवार को बाराबंकी के कटरा मोहल्ले में एक जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।
 
इस अवसर पर ओवैसी ने कहा कि बाराबंकी में रामसनेहीघाट में बनी 100 साल पुरानी मस्जिद को शहीद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जिस एसडीएम ने ऐसा किया उस पर कार्रवाई करने के बजाए सीडीओ बना दिया गया।
 
हालांकि पुलिस ने कहा कि ये बात वास्तविकता से बिल्कुल परे है। ऐसा कहके उन्होंने एक समुदाय विशेष को भड़काने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया है।