• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. अखिलेश यादव ने पीएम और सीएम पर लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप, कहा- चुनाव में मुंह की खाई
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : शनिवार, 5 दिसंबर 2020 (19:13 IST)

अखिलेश यादव ने पीएम और सीएम पर लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप, कहा- चुनाव में मुंह की खाई

Akhilesh Yadav
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधान परिषद चुनाव में वाराणसी शिक्षक एवं स्नातक सीट तथा झांसी-प्रयागराज खंड स्नातक सीट पर जीते समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई एवं सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हुए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि शिक्षक स्नातक चुनावों में सत्ता के खुले दुरुपयोग, फर्जीवाड़े के बाद भी झांसी से लेकर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी तक भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है।
मुख्यमंत्री का भाग्य भी उनके क्षेत्र में काम नहीं आया। जनता ने भाजपा नेतृत्व को बता दिया है कि अब भाजपा से उसका विश्वास उठ गया है। प्रधानमंत्री के प्रति किसान तो आंदोलित हैं ही, शिक्षक व स्नातक भी उनको सबक सिखाना चाहता है। विधान परिषद के चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत और अपनी हार से बौखलाए भाजपाइयों ने मतगणना में घपले की कोशिश में झांसी की पुलिस पर जानलेवा हमला किया। इन हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए।
 
इसी तरह आगरा में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के विरुद्ध सरकारी तंत्र साजिशों से बाज नहीं आया। हजारों मतपत्र मनमाने तरीके से रद्द कर दिए गए हैं। इससे जनता में भारी आक्रोश है। यह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को पराजित करने का षड्यंत्र है। इन तरीकों से भाजपा की जीत के दावे अनैतिक और अवांछनीय हैं।
ये भी पढ़ें
नेशनल हेरॉल्ड मामला : स्वामी ने गवाहों को तलब करने के लिए अदालत का रुख किया