बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 9 arrested for kidnapping and raping a minor girl in Banda
Written By
Last Updated :बांदा , मंगलवार, 11 जुलाई 2023 (16:58 IST)

UP: बांदा में नाबालिग लड़की के अपहरण व दुष्कर्म के आरोप में 9 गिरफ्तार

Banda
kidnapping of girl: उत्तरप्रदेश के बांदा (Banda) जिले के बबेरू (Baberu) कोतवाली क्षेत्र में 11 साल की एक लड़की का अपहरण (kidnapping) कर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोपी युवक सहित 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बांदा के पुलिस अधीक्षक (SP) अभिनंदन ने मंगलवार को बताया कि पीड़ित लड़की 30 जून को लापता हो गई थी।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसी दिन परिजनों की शिकायत पर इस सिलसिले में सांडासानी निवासी साहिल (19) के खिलाफ अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। अभिनंदन के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर बबेरू पुलिस ने सोमवार शाम साढ़े 5 बजे सिमौनी गांव निवासी अनवर (40) के घर पर छापा मारा, जहां साहिल के परिजन और रिश्तेदार पीड़िता के साथ उसका निकाह कराने की तैयारियों में जुटे थे।
 
एसपी ने बताया कि पीड़िता को अपहर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया गया और उसने पुलिस को दिए बयान में साहिल पर दुष्कर्म तथा अन्य 8 लोगों पर दोनों का जबरन निकाह कराने की तैयारी करने का आरोप लगाया है। एसपी के अनुसार पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले में कई धाराएं बढ़ाई गई हैं।
 
उन्होंने बताया कि अपहरण और दुष्कर्म के मुख्य आरोपी साहिल के अलावा मामले में संलिप्त पाए गए मौलवी मोहम्मद हसन उर्फ हारुन, जॉन मोहम्मद, अब्दुल रशीद, राशिद अली, किस्मतुल निशा (साहिल की मां), नफीस, अनवर और शब्बीर उर्फ मुन्ना (साहिल का पिता) को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta