गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. UPSC pre exam passed candidates to get one lacs rupees
Last Modified: शनिवार, 27 जुलाई 2024 (09:52 IST)

UPSC प्री परीक्षा पास करो, 1 लाख लो

तेलंगाना की राजीव गांधी सिविल्स अभ्‍याहस्तम योजना

UPSC प्री परीक्षा पास करो, 1 लाख लो - UPSC pre exam passed candidates to get one lacs rupees
UPSC Pre exam : तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए राजीव गांधी सिविल्स अभ्‍याहस्तम योजना शुरू की है। इस योजना के तहत UPSC प्री परीक्षा पास करने वालों को 1 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। ALSO READ: Apple Iphone : सस्ते हुए एप्पल के आईफोन, जानिए कितनी कम हुई कीमत...
 
इस योजना का मकसद उन युवाओं को प्रोत्‍साहित करना है, जिन्‍होंने यूपीएससी प्रीलिम्‍स परीक्षा पास कर ली है और यूपीएससी मेन्स की तैयारी कर रहे हैं। यह वित्तीय सहायता निर्माण कार्यक्रम का हिस्‍सा होगी।
 
तेलंगाना सरकार की इस योजना का लाभ सिर्फ राज्‍य के मूल निवासियों को ही मिल सकेगा। योजना का लाभ सभी वर्गों के लोगों को मिल सकेगा। शर्त यह है कि अभ्‍यर्थी को यूपीएससी की प्रीलिम्स पास होना चाहिए और उसके परिवार की आय 8 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
 
हालांकि केंद्र या राज्‍य सरकार में किसी स्‍थायी पद पर कार्यरत अभ्‍यर्थी को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। एक व्यक्ति केवल एक ही बार इस योजना का लाभ ले सकेगा।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
नीति आयोग की बैठक में कौन शामिल, कौन नहीं आया?