शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. rto visit needed now for dl renewal and more services morth notifies aadhar based online process
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 मार्च 2021 (18:24 IST)

DL रिन्यू करवाने के लिए अब नहीं लगाने पड़ेंगे RTO के चक्कर, Aadhaar वैरिफिकेशन से घर बैठे होगा काम

DL रिन्यू करवाने के लिए अब नहीं लगाने पड़ेंगे RTO के चक्कर,  Aadhaar वैरिफिकेशन से घर बैठे होगा काम - rto visit needed now for dl renewal and more services morth notifies aadhar based online process
अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के रिन्यूअल के लिए आरटीओ (RTO) के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह काम Aadhaar वेरिफिकेशन के जरिए घर बैठे हो जाएगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने 4 मार्च को आधार (Aadhaar) वेरिफिकेशन के जरिए कॉन्टैक्टलेस सर्विस (contactless service) शुरू की है।
ड्राइविंग लाइसेंस, डुप्लीकेट लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन जैसा काम आप घर बैठे आसानी से कर सकेंगे, वह भी आधार वैरिफिकेशन के द्वारा। मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि पोर्टल के जरिए कॉन्टैक्टलेस सर्विस का लाभ उठाने के लिए किसी भी व्यक्ति को आधार वेरिफिकेशन कराना होगा। अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं है तो वह आधार एनरोलमेंट ID स्लिप (Aadhaar Enrolment ID slip) दिखाकर इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
आधार वैरिफिकेशन से इन सेवाओं में मिलेगा फायदा
 
1. लर्निंग लाइसेंस।
2. ड्राइविंग लाइसेंस का रिनुअल, जिसमें ड्राइविंग का टेस्ट देने की जरूरत नहीं है।
3. डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस।
4. ड्राइविंग लाइसेंस के एड्रेस में बदलाव रजिस्ट्रेशन का प्रमाण-पत्र।
5. इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट जारी करने।
6. लाइसेंस में वाहन के श्रेणी का सरेंडर करने।
7. किसी भी मोटरव्हीकल के लिए अस्थायी रजिस्ट्रेशन के लिए किया जाने वाला आवेदन।
8. पूरी तरह से बने हुए बॉडी वाले वाहन का रजिस्ट्रेशन।  
9. डुप्लीकेट पंजीकरण प्रमाण पत्र के इश्यू के लिए किया जाने वाला एप्लीकेशन।
10. रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के NOC के लिए किया जाने वाला आवेदन।
11. मोटर व्हीकल के ओनरशिप के ट्रांसफर की नोटिस।
12. रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में पते के बदलाव की सूचना
13. मान्यता प्रप्ता ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लीकेशन
14. किसी डिप्लोमेटिक ऑफिसर(राजनयिक अधिकारी) के मोटर व्हीकल के रजिस्ट्रेशन के लिए किया जाने वाला एप्लीकेशन।
15. किसी डिप्लोमेटिक ऑफिसर के मोटर व्हीकल के लिए नए रजिस्ट्रेशन मार्क के एसाइनमेंट के लिए किया जाने वाला आवेदन।
ये भी पढ़ें
भारत में आजादी पर 'अंकुश', अमेरिकी संस्था ने घटाई रेटिंग