मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. pf account money withdrawal process from umang app is here
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 जुलाई 2022 (08:30 IST)

Umang App से घर बैठे निकाल सकते हैं PF का पैसा

Umang App से घर बैठे निकाल सकते हैं PF का पैसा - pf account money withdrawal process from umang app is here
कुछ वर्षों पहले तक ईपीएफ (EPF) से पैसा निकालना कठिन काम हुआ करता है, लेकिन अब आप अब घर बैठे ईपीएफ का पैसा निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको उमंग ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके जरिए आप आसानी से पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं।

सरकार ने 2017 में ऐसी सुविधाओं के लिए उमंग ऐप को लॉन्च किया था। उमंग ऐप को गूगल प्ले स्टोर (एंड्रॉयड यूजर) और आईओएस ऐप स्टोर (आईपोन यूजर) से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरितक्त 9718397183 पर मिस्ड कॉल करके भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। मिस्ड कॉल करने पर आपको एक लिंक मिलेगा, जिससे आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 
 
जानिए कैसे कर सकते हैं क्लेम और निकाल सकते हैं पैसा। इसके लिए आपको यह परओसेस अपनानी होगी-  
 
सबसे पहले आप उमंग ऐप को लॉगिन करें।
EPFO को चुनकर ‘Employee Centric Services’ पर क्लिक करें।
इसके बाद आप ‘Raise Claim’ ऑप्शन को पर क्लिक करें। 
UAN की जानकारी दर्ज करें।  
‘Get OTP’ पर क्लिक करें।   
इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
ओटीपी भरने के बाद ‘Login’ पर क्लिक कर दें
इसके बाद अब बैंक खाते के आखिरी के चार डिजीट भरें।  
Member ID सेलेक्ट कर ‘Proceed for claim’ पर क्लिक करें।
‘Adress भरकर‘Next’ पर क्लिक करें। इसके बाद चेक की फोटो को अपलोड करें। 
इसके बाद आपके खाते में तय समय सीमा के भीतर पैसा ट्रांसफर हो जाएगा। 
इस ऐप के जरिए आप पीएफ का ब्योरा आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप पासबुक को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
ब्रिटेन में फिर सियासी संकट, जॉनसन की माफी के बाद ऋषि सुनक और साजिद जाविद का इस्तीफा