• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. PAN card to be common identifier for all digital systems of specified govt agencies
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 फ़रवरी 2023 (20:36 IST)

PAN Card को लेकर बजट में आया बड़ा फैसला, आप भी जरूर पढ़ें

PAN Card को लेकर बजट में आया बड़ा फैसला, आप भी जरूर पढ़ें - PAN card to be common identifier for all digital systems of specified govt agencies
नई दिल्ली। Budget 2023-24 : अगर आप पैन कार्ड (PAN card) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पैन कार्ड घर में रखने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अब पैन कार्ड पहचान पत्र के तौर पर पूरे देश में मान्य होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) ने बजट (budget) में कई बड़े ऐलान किए। 
 
अब आप पैन कार्ड से वित्तीय लेन-देन के साथ पहचान साबित करने के लिए भी पैन कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं। पैन कार्ड का असली महत्व उस पर छपे 10 अक्षरों के अल्फानुमेरिक नंबर है। ये नंबर यूनिक होते हैं यानी एक नंबर एक ही व्यक्ति के पास हो सकता है।
 
इस तरह हम कह सकते हैं कि जिस तरह डीएनए सभी का अलग होता है उसी प्रकार सभी का पैन नंबर भी अलग-अलग होता है। पैन कार्ड नंबर से ही आयकर विभाग को कार्डधारक से संबंधित विशेष जानकारी मिलती है।
 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल प्रणालियों के लिए सामान्य पहचान के लिए स्थायी खाता संख्या (PAN Card) का उपयोग किया जाएगा। सरकार के इस कदम से देश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को और बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। भाषा  Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Income Tax Slab : बहुत कन्फ्यूजन है! नई कर व्यवस्था में अब ये छूट खत्म