मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. New Re 1 currency note coming; check out its key features
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020 (14:47 IST)

जल्द आ रहा है 1 रुपये का नया नोट, जानें क्या है इसके फीचर्स

जल्द आ रहा है 1 रुपये का नया नोट, जानें क्या है इसके फीचर्स - New Re 1 currency note coming; check out its key features
देश में बहुत ही जल्द एक रुपए का नया नोट आने वाला है। वित्त मंत्रालय ने एक रुपये के नए नोट की छपाई से जुड़ी गजट अधिसूचना जारी कर दी है। इस गजट अधिसूचना में एक रुपये के नए नोट के रंग, मानक वजन और डिजाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। आमतौर पर नोटों की छपाई का काम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के जिम्मे होता है, लेकिन 1 रुपये के नोटों की छपाई वित्त मंत्रालय द्वारा की जाती है।
 
आइए एक नजर डालते हैं इसके फीचर्स पर-
 
* नोट के फ्रंट में सबसे ऊपर हिन्दी में ‘भारत सरकार’ लिखा होगा। इसके ठीक नीचे अंग्रेजी में ‘गवर्मेंट ऑफ इंडिया’ लिखा होगा।
 
इसके साथ में वित्त सचिव अतानु चक्रवर्ती का हिन्दी और अंग्रेजी में हस्ताक्षर होगा।
 
इसके अलावा रुपये का प्रतीक चिन्ह (₹) और सत्यमेव जयते के साथ एक रुपये के नए सिक्के की प्रतिकृति रहेगी।
 
नोट में दाईं तरफ नीचे की ओर काले रंग से नोट का नंबर लिखा होगा जो बांए से दाएं बढ़ते क्रम में होंगे।
 
नोट में पहले तीन नंबर और शब्द आकार में एक समान होंगे।
 
नोट के पीछे की ओर नीचे अंग्रेजी में लिखे ‘गवर्मेंट ऑफ इंडिया’ के ऊपर हिन्दी में ‘भारत सरकार’ लिखा होगा।
 
साथ में साल 2020 और रुपये के प्रतीक चिन्ह (₹) के साथ एक रुपए के सिक्के की प्रतिकृति होगी।
 
इसमें मेन डिजाइन अनाज की रहेगी जो देश में कृषि की प्रधानता को बताएगा। इसके आसपास ऑइल एक्प्लोरेशन प्लेटफॉर्म ‘सागर सम्राट’ की तस्वीर होगी। 
 
लैंग्वेज पैनल में 15 भाषाओं में रुपये की कीमत लिखी होगी।
 
नोट का रंग सामने से गुलाबी-हरा होगा जबकि पीछे कई रंगों का मेल होगा।
 
एक रुपये का नया नोट 9.7 सेमी लंबा और 6.3 सेमी चौड़ा होगा।
 
नोट में कई वाटरमार्क होंगे जिसमें सत्यमेव जयते के बिना अशोक स्तंभ बना होगा। बीच में ‘1’ लिखा होगा जिसे गौर करके ही पहचाना जा सकता है। इसके बाद भारत भी लिखा होगा जो आसानी से नहीं दिखाई देगा।
ये भी पढ़ें
ट्रंप बोले, ईरान हमले में 100 से ज्यादा अमेरिकी सैनिकों के दिमाग में चोट आई