- लाइफ स्टाइल
» - उर्दू साहित्य
» - नज़्म
'हमारा भारत है'
अज़ीज़ अंसारी ज़मीं पे स्वर्ग हमारा, हमारा भारत है हमारी आँख का तारा, हमारा भारत है बुरे इरादे से दुश्मन यहाँ जो आएंगेवो इसका बाल भी बांका न करने पाएंगेहै फ़ौज देश ये सारा, हमारा भारत है हमारी आँख का--------हरएक दिलमें मोहब्बत हमें तो भरना है हमारा काम ग़रीबों से प्यार करना हैहमारा चाँद सितारा हमारा, हमारा भारत है हमारी आँख का-----------लगाई ठेस किसीने जो इसकी अज़मत को तो देके जान बचाएंगे इसकी इज़्ज़त को न होगा ज़ुल्म ग्वारा, हमारा भारत है हमारी आँख का ----------हमेशा राम के रहमान साथ रहते हैं यहाँ पे हिन्दू-मुसलमान साथ रहते हैं सभी का राज दुलारा हमारा भारत है हमारी आँख का तारा-------'
अज़ीज़' दुश्मने अम्नोसुकून से कह दो बुरी निगाह से देखे न कोई भारत कोकि अपनी जान से प्यारा हमारा भारत है हमारी आँख का तारा हमारा भारत हैज़मीं पे स्वर्ग हमारा, हमारा भारत है हमारी आँख का तारा, हमारा भारत है