मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
  4. Crowd gathered in public relations of Smriti Irani
Last Updated : शनिवार, 5 फ़रवरी 2022 (18:19 IST)

कहां है कोरोना? स्मृति ईरानी के जनसंपर्क में उमड़ी भीड़, सपा पर साधा निशाना

कहां है कोरोना? स्मृति ईरानी के जनसंपर्क में उमड़ी भीड़, सपा पर साधा निशाना - Crowd gathered in public relations of Smriti Irani
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वोटरों को साधने के लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी मेरठ पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने 2 विधानसभा क्षेत्र कैंट और दक्षिण के भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया। स्मृति ईरानी ने प्रभावी मतदाता संवाद के जरिए समाजवादी पार्टी पर तीखे प्रहार किए।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का माफिया सपा को सरकार में लाना चाहता है, जिससे माफिया राज स्थापित हो, लेकिन हमें फिर से योगी सरकार को लाना है और माफ़िया को भगाना है। संवाद के बाद उन्होंने कैंट के फाजलपुर और दक्षिण विधानसभा के माधवपुरम में डोर टू डोर जाकर भाजपा के लिए वोट मांगे।

स्मृति ने मतदाताओं की नब्ज को पकड़ने के लिए कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आदिल चौधरी के बयान कि हमारी सरकार आने वाली है और हम अपने साथ हुई ज्यादतियों के लिए चुन-चुनकर बदला लेंगे को आधार बनाया।

स्मृति ईरानी ने कहा कि चुनाव आयोग को ऐसे समाजवादी नेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए और वहीं जनता भी वोट की चोट करके ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि अमन के दुश्मन ही ऐसी धमकी देते हैं। जिस सपा ने 38 से ज़्यादा अपराधियों को टिकट दिए, वो ये ही करेंगे और अखिलेश के राज का यही सच था।

केंद्रीय मंत्री यही नहीं रूकीं, उन्होंने आपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए कहा कि कोरोना की लहर में जब हमारी सरकार मास्क बांट रही थी, तब ये समाजवादी नेता कहा थे। यदि ऐसे में केंद्र में कांग्रेस की सरकार होती तो क्या गरीब को इतने महीने मुफ्त का राशन मिलता।

स्मृति ईरानी ने समाजवादी पार्टी के आर्थिक और अपराधी प्रवृत्ति वाले प्रत्याशियों पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं के प्रति अपराधों को अंजाम देने वालों पर समाजवादी पार्टी ने कभी कार्रवाई नहीं की। पश्चिम की जनता गुंडों को संरक्षण देने वाली समाजवादी पार्टी का पलायन करा देगी। उन्होंने कहा कि कल तक भगवान के अस्तित्व को नकारने वाले आज मंदिर-मंदिर घूमकर भगवान से सत्ता की गुहार लगा रहे हैं। वहीं ऐसे लोगों के सपने में भगवान कृष्ण भी आने लगे हैं।

मेरठ के कैंट और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्मृति की एक झलक पाने के लिए महिलाएं विशेष रूप से सड़कों पर दिखाई दीं। यह दक्षिण विधानसभा है जहां सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी ने सरकार आने पर गिन-गिन कर बदला लेने की बात कही थी।

इसी को मुद्दा बनाकर भाजपा चुनावी मैदान में है और स्मृति ईरानी महिलाओं के बीच जाकर महिला सुरक्षा और बदले की राजनीति को लेकर महिलाओं से वोट मांग रही हैं। मेरठ के माधवपुरम में महिलाओं ने स्मृति ईरानी पर जमकर पुष्प वर्षा भी की। स्मृति ईरानी के साथ सेल्फी लेने का बड़ा क्रेज नजर आया।

स्मृति ईरानी ने कहानी घर-घर की में आदर्श बहू का रोल किया था, ये सीरियल देशभर में पसंद किया गया था। दर्शकों के दिल में स्मृति ईरानी ने अपनी छाप छोड़ी थी। आज लोकप्रिय कलाकार को देखने के लिए अपार जनसमूह सड़क पर उतर आया। मेरठ की सड़कों पर इतनी भीड़ देखकर ऐसा लग रहा था कि कोरोना गायब हो चुका है।