सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. Rajnath Singh statement after voting
Written By
Last Modified: लखनऊ , रविवार, 19 फ़रवरी 2017 (10:41 IST)

राजनाथ का दावा, यूपी में बनेगी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार

राजनाथ का दावा, यूपी में बनेगी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार - Rajnath Singh statement after voting
लखनऊ। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को विश्वास जताया कि उत्तरप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।
 
राजनाथ ने मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि भाजपा की स्पष्ट बहुमत नहीं, बल्कि पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर विरोधियों के 'बाहरी बनाम यूपी' के मुद्दे पर किए गए सवाल पर राजनाथ ने सीधा जवाब नहीं दिया लेकिन कहा कि 11 मार्च तक प्रतीक्षा करें। 
 
उन्होंने लखनऊ के साथ-साथ पूरे उत्तरप्रदेश के वोटरों से मतदान की अपील करते हुए कहा कि सब लोग मतदान करें और अन्य को भी प्रेरित करें, क्योंकि ये लोकतंत्र का पर्व है और इसमें सबको शरीक होना चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सरकार ने नहीं दिया नोटबंदी का ब्योरा, जानिए क्यों...