• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2025-26
  3. बजट न्यूज़ 2025
  4. Rahul Gandhi targeted the Union Budget
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 1 फ़रवरी 2025 (16:24 IST)

बजट को लेकर बोले राहुल गांधी, गोली के घाव पर केवल मरहम पट्टी की गई

उन्होंने आरोप लगाया कि वैश्विक अनिश्चितता के बीच हमारे आर्थिक संकट को हल करने के लिए एक आदर्श बदलाव की आवश्यकता है, लेकिन यह सरकार विचारों को लेकर दिवालिया है।

rahul gandhi in haryana
Union Budget 2025: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आर्थिक संकट को हल करने के लिए बड़े बदलाव की जरूरत बताई और इसी संदर्भ में शनिवार को संसद में पेश केंद्रीय बजट (Union Budget) को गोली के घाव पर केवल मरहम पट्टी करार दिया। उन्होंने यह दावा भी किया कि सरकार विचारों के संदर्भ में दिवालिया हो चुकी है। राहुल गांधी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि गोली लगने के घाव के लिए एक मरहम पट्टी।ALSO READ: आम बजट में बिहार के लिए कई घोषणाएं, राज्य के नेताओं ने सराहा
 
एक आदर्श बदलाव की आवश्यकता : उन्होंने आरोप लगाया कि वैश्विक अनिश्चितता के बीच हमारे आर्थिक संकट को हल करने के लिए एक आदर्श बदलाव की आवश्यकता है, लेकिन यह सरकार विचारों को लेकर दिवालिया है। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में मोदी ने कहा कि आज देश 'विकास भी, विरासत भी' के मंत्र को लेकर चल रहा है और इस बजट में इसके लिए बहुत महत्वपूर्ण और ठोस कदम उठाए गए हैं। बजट में नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपए तक वार्षिक आय को कर के दायरे से मुक्त रखा गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Defence Budget के लिए 6.81 लाख करोड़ आवंटित, और मजबूत होगी सुरक्षा