शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020
  3. टोक्यो ओलंपिक न्यूज़
  4. Tokyo Olympics: Andy Murray ruled out of Olympics due to muscle strain
Written By
Last Modified: रविवार, 25 जुलाई 2021 (10:27 IST)

Tokyo Olympics: मांसपेशियों में खिंचाव के कारण एंडी मर्रे ओलंपिक से बाहर

Tokyo Olympics: मांसपेशियों में खिंचाव के कारण एंडी मर्रे ओलंपिक से बाहर - Tokyo Olympics: Andy Murray ruled out of Olympics due to muscle strain
ब्रिटेन के दो बार के मौजूदा चैंपियन एंडी मर्रे दाएं पांव की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रविवार को टोक्यो ओलंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल स्पर्धा से हट गए।

ब्रिटेन के इस खिलाड़ी ने सेंटर कोर्ट पर कनाडा के नौवें वरीय फेलिक्स आगुर अलियासामी के खिलाफ मैच से पूर्व यह फैसला किया।

मर्रे अपने जोड़ीदार जो सेलिसबरी के साथ मिलकर युगल में हालांकि खेलते रहेंगे। मर्रे और सेलिसबरी ने शनिवार को फ्रांस के पियरे ह्यूज हरबर्ट और निकोलस माहूट को 6-3, 6-2 से हराया था।

मर्रे ने कहा, ‘‘मैं एकल से हटने पर वास्तव में निराश हूं लेकिन चिकित्सा दल ने मुझे दोनों स्पर्धाओं में से किसी एक में ही भाग लेने की सलाह दी थी। इसलिए मैंने एकल से हटने का मुश्किल फैसला किया। अब मेरा पूरा ध्यान युगल पर रहेगा।’’
ये भी पढ़ें
Tokyo Olympics: वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी ओलंपिक में पहले दौर से बाहर, स्पेन की खिलाड़ी ने दी मात