शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020
  3. टोक्यो ओलंपिक न्यूज़
  4. World number-1 Ashleigh Barty out of the first round in the Olympics, Spain's player defeated
Written By
Last Modified: रविवार, 25 जुलाई 2021 (11:19 IST)

Tokyo Olympics: वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी ओलंपिक में पहले दौर से बाहर, स्पेन की खिलाड़ी ने दी मात

Tokyo Olympics: वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी ओलंपिक में पहले दौर से बाहर, स्पेन की खिलाड़ी ने दी मात - World number-1 Ashleigh Barty out of the first round in the Olympics, Spain's player defeated
दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी टोक्यो ओलंपिक के पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार हो गई। वर्ल्ड रैंकिंग की 48वीं नंबर की स्पेन की सारा सोरिबेज टोरमो ने बार्टी को पहले राउंड में ही हराकर ओलंपिक में पदक जीतने की उनकी उम्मीदों को जोरदार झटका दिया।

सारा सोरिबेज टोरमो ने बार्टी को 6-4, 6-3 से हराया। बता दें कि, बार्टी पहली बार ओलंपिक में भाग ले रही है। वह स्ट्रोम सैंडर्स के साथ महिला युगल में पहले दौर का मुकाबला जीत गई थी। बार्टी ने 15 दिन पहले ही विम्बलडन खिताब जीता है।

बार्टी ने हाल ही में विंबलडन 2021 का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने फाइनल में चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को हराया अपना विंबलडन खिताब जीता था। बार्टी का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम था। साल 2019 में उन्होंने फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था।

एश्ले बार्टी को पदक के दावेदार के रूप में भी देखा जा रहा था लेकिन वह पहले दौर से आगे नहीं जा सकीं। बार्टी 2019 में पहली बार नंबर-1 रैंक खिलाड़ी बनीं थी और सितंबर 2019 के बाद से वह अभी तक लगातार शीर्ष रैंक पर काबिज हैं।
ये भी पढ़ें
Tokyo Olympics: निशानेबाजी में निराशा जारी, दीपक कुमार और दिव्यांश भी बाहर