शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020
  3. टोक्यो ओलंपिक न्यूज़
  4. dominos to give lifetime free pizza to olympic medalist mirabai chanu know reason
Written By
Last Updated : रविवार, 25 जुलाई 2021 (17:57 IST)

मीराबाई चानू को Lifetime फ्री पिज्जा देगा Dominos, Olympic मेडलिस्ट ने मैच के बाद जताई थी Pizza खाने की इच्छा

मीराबाई चानू को Lifetime फ्री पिज्जा देगा Dominos, Olympic मेडलिस्ट ने मैच के बाद जताई थी Pizza खाने की इच्छा - dominos to give lifetime free pizza to olympic medalist mirabai chanu know reason
नई दिल्ली। डोमिनोज ने ओलिंपिक में रजत पदक अपने नाम करने वाली सैखोम मीराबाई चानू को जीवनभर के लिए मुफ्त पिज्जा देने की पेशकश की है। मीराबाई ने पदक जीतने के बाद दरअसल कहा था कि वे पिज्जा खाना चाहती हैं। डोमिनोज ने इससे पहले शनिवार को पदक जीतने के बाद मीराबाई के परिजनों के घर भी पिज्जा भेजे थे।
 
डोमिनोज ने ट्वीट कर कहा कि आपने कहा और हमने सुन लिया। हम कभी नहीं चाहते कि मीराबाई चानू फिर से खाने के लिए प्रतीक्षा करें इसलिए हम उन्हें जीवन भर के लिए मुफ़्त डोमिनोज़ पिज़्ज़ा दे रहे हैं।’
 
मीराबाई ने शनिवार को पदक जीतने के बाद एक साक्षात्कार में कहा था कि वे सबसे पहले पिज्जा खाएंगी। उन्होंने कहा था कि पिज्जा खाए हुए काफी समय हो गया है। मैं आज बहुत खाउंगी।’
ये भी पढ़ें
IND vs SL: श्रीलंका ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला