सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Sumit Sadawarti, Asias Got Talent
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 नवंबर 2017 (16:23 IST)

सुमीत सदावरती "एशियाज़ गॉट टैलेंट 2017" के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय

सुमीत सदावरती
हमने कई विदेशियों को भारतीय संगीत पर परफॉर्म करते देखा है, लेकिन अब एक भारतीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को रिप्रेजेंट कर रहा है और ये गर्व की बात है। महाराष्ट्र के जैज़ सिंगर सुमित सदावरती ने 'एशियाज़ गॉट टैलेंट' में ना केवल जजेस का बल्कि ऑडियंस का भी दिल जीत लिया।
 
सदावरती पहले ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने सेमी-फाइनल में अपनी जगह बनाई और उम्मीद है कि अपने फैंस के प्यार और सपोर्ट से फाइनल में भी अपनी जगह बना लेंगे। अगर आप सोच रहे हैं कि इस 22 साल के भारतीय के बारे में क्या खास है, देख पता पड़ेगा कि कैसे जज डेविड फोस्टर ने उन्हें मोटिवेट किया और उनकी प्रतिभा के लिए उनकी तारीफ की।
 
कनाडा के संगीत कलाकार ने उनकी प्रशंसा की और साथ ही सदावती के साथ स्टेज पर सिंथेसाइज़र भी प्ले किया। डेविड फोस्टर ने कहा कि तुम जहां भी जाओ, तुम्हें मुझे भी अपने साथ ले चलना चाहिए। इतना ही नहीं, फॉस्टर ने उन्हें मोटिवेट कर यह भी कहा कि I knew it there was more there, I knew it. 
ये भी पढ़ें
सलमान खान गलत हैं और पक्षपात करते हैं