शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. 'द कपिल शर्मा शो' में होंगे नए बदलाव
Written By

'द कपिल शर्मा शो' में होंगे नए बदलाव

'द कपिल शर्मा शो' में होंगे नए बदलाव - 'द कपिल शर्मा शो' में होंगे नए बदलाव
कपिल शर्मा के लोकप्रिय शो 'द कपिल शर्मा शो' बंद होने की खबरें बिलकुल अफवाह है। शो अब एक नए अंदाज़ में होगा और कुछ नए बदलावों के साथ। 
 
सोनी एंटरटेनमेंट के सूत्रों ने बताया है कि सुनील ग्रोवर और अली असगर के जाने और भारती और चंदन प्रभाकर के शो में आने की समस्या नहीं है। बस शो को कुछ नया करने की ज़रुरत है अब। सुनील ग्रोवर को शो में वापस बुलाया नहीं जा रहा है अगर वह वापस आना चाहते है तो उनका स्वागत है। कपिल का शो अब एक ब्रेक लेगा और पूरी तरह से अलग तरीके से वापस आएगा। साथ ही बॉलीवुड सितारों को बुलाना भी कम किया जाएगा। 
 
कपिल का स्वास्थ्य भी एक मुद्दा है जिसके लिए कपिल की टीम के सदस्य उन्हें ही दोषी ठहरा रहे हैं। कपिल इस शो के लिए  करीब 6 घंटे का रिकॉर्डिंग करते  है और फिर अपनी फिल्म 'फिरंग' की शूटिंग में लग जाते हैं। 
ये भी पढ़ें
एक भोली पंजाबन और चार फुकरे... फुकरे रिटर्न्स पोस्टर