• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018
  4. Telangana election 2018
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 नवंबर 2018 (13:58 IST)

चुनावी वादे पूरे नहीं करूं तो मुझे चप्पलों से पीटना...

चुनावी वादे पूरे नहीं करूं तो मुझे चप्पलों से पीटना... - Telangana election 2018
हैदराबाद। मध्यप्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में इस समय चुनावी रंग खूब जम रहा है। कहीं पति-पत्नी आमने सामने हैं, तो कहीं भाई-भाई आपस में मुकाबला कर रहे हैं। तेलंगाना में एक उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जो मतदाताओं का ध्यान अपनी ओर जमकर खींच रहे हैं। 
 
अकुला हनुमंत जगतियाल जिले के कोरातला से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे चुनाव जीतने के बाद जनता से किए गए सभी वादे पूरे करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यदि वे अपने वादों पर खरे नहीं उतरते हैं तो मतदाता उन्हें चप्पलों से पीट सकते हैं। इसके लिए वे मतादाताओं को चप्पल भी उपलब्ध करवा रहे हैं। 
हनुमंत चुनाव जीतते हैं या नहीं यह तो 11 दिसंबर को पता चलेगा, लेकिन अपने प्रचार के अनूठे तरीके से वे लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र जरूर बने हुए हैं। उल्लेखनीय है कि तेलंगाना विधानसभा के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 11 नवंबर को होगी। 
ये भी पढ़ें
जेवराती मांग में कमी से सोने और चांदी में गिरावट